श्री योगेश ताम्रकार जी से विशेष सौजन्य मुलाकात
भारतिय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आदरणीय श्री योगेश ताम्रकार जी से विशेष सौजन्य मुलाकात केंद्रीय संचालन समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय श्री गुलाब चन्द्र जी कसेरा के निवास स्थान पर हुई । समाज के प्रतिनिधियों (बगीची विकास समिति) के साथ श्री प्रदीप वर्मा (डिजिटल पत्रिका विमर्श), श्री आशीष कसेरा, श्री गोपालदास गोंदीवाले, श्री गजेंद्र कसेरा, श्री प्रकाश कसेरा, श्री ध्रुव कसेरा एवं श्री रूपेश कसेरा ने मुलाकात की ।
श्रीमान योगेश ताम्रकार जी का आत्मीय सम्मान पुष्प हार एवं पुष्प गुच्छों के साथ किया गया ।
इस स्नेहपूर्ण मुलाकात में विभिन्न समाजक मुद्दों पर अनोपचारिक चर्चा हुई । समाज की एकता के लिए उपयोगी सुझाव श्री योगेश जी द्वारा दिये गए । श्री योगेश जी ने सामाजिक कार्यों में पारदर्शिता, युवाओं को अवसर देने और सामाजिक एकता पर बल देने की बात कही। इस आत्मीय मुलाकात का समापन श्री योगेश ताम्रकार जी को श्री गुलाबचंद्र जी द्वारा शाल पहना कर सम्मानित कर के किया गया ।
- 72वां गणतंत्र दिवस पर झंणतोलन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया - February 16, 2021
- सेवा, शिक्षा और दानशीलता के पर्याय : श्री नन्दकिशोर जी बड़वार (ताम्रकार) - February 15, 2021
- निष्काम कर्मयोगी: श्री हरीनारायण जी ताम्रकार - February 15, 2021